जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झपट्टा मार मोबाइल छीनने वाले फरार एक शातिर बदमाश को धर-दबोचा है और वहीं उसके एक साथी को पूर्व में पकडा जा चुका है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झपट्टा मार मोबाइल छीनने वाले शातिर बदमाश इस्लाम उर्फ गुडडू उर्फ गद्दार निवासी रामगंज हाल जयसिंहपुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार किया है वहीं इसके अन्य साथी फरहान अली उर्फ मौलाना उर्फ छोटा निवासी रामगंज जयपुर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने के आदि है और नशा करने के लिए चोरी और छीना-झपटी की वारदात करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















