5.62 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

0
55
Cyber ​​fraudster arrested for duping Rs 5.62 crore
Cyber ​​fraudster arrested for duping Rs 5.62 crore

जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5.62 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। शातिर ठग ने व्यवसाय में लाभ के नाम पर पिछले एक साल में 33 से अधिक धोखाधडी की वारदातें की। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ के साथ ही उसके साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5.62 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले साइबर ठग शकील अहमद (54) निवासी शहीद इन्द्रा ज्योति नगर कच्ची बस्ती भट्‌टाबस्ती को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने दामाद के साथ मिलकर काल्पनिक फर्म बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। राजस्थान के अलावा बिहार, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु आदि राज्यों में 33 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया।

थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि 13 सितम्बर को एएसआई देवी लाल की ओर से भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र पोर्टल पर बैंक खातों की डिटेल सर्च की। बैंक अकाउंट्स के खिलाफ विभिन्न राज्यों में 33 शिकायत रजिस्टर्ड होना पाई गई। बैंक से जानकारी में अकाउंट शकील अहमद का होना बताया।

अक्टूबर-2023 में खुलवाए गए इस बैंक अकाउंट के जरिए 33 साइबर फाइनेंसल धोखाधडी करने का पता चला। पिछले एक साल में 5.62 करोड़ रुपए का बैंक अकाउंट में लेन-देन होना पाया गया। । इस पर पुलिस ने साइबर ठग शकील अहमद की तलाश में दबिश दी, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। कच्ची बस्तियों में डोर-टू-डोर सर्वे कर शातिर साइबर ठग शकील अहमद को धर-दबोचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here