वर्सी महोत्सव :माता लीलावंती के जयकारों से गूंजा सत्संग भवन

0
89

जयपुर। खजाने वालों के रास्ता स्थित माता लीलावंती सत्संग भवन में भण्डारे के साथ तीन दिवसीय वर्सी महोत्सव का समापन हुआ आयोजन समिति के बसंत माधवानी ने बताया कि माता लीलावंती साहिबन जी का 55वां वर्सी महोत्सव एवं माता वसी देवी साहिबन जी का 9वा वर्सी महोत्सव के समापन अवसर पर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के अखंड पाठ का भोग से दिन की शुरुआत हुई । तत्पश्चात भक्तों के द्वारा कीर्तन माता लीलावंती दरबार मंडली के द्वारा सत्संग हुआ ।

प्रेम प्रकाश मंडला अध्यक्ष सतगुरू स्वामी भगत प्रकाश महाराज, संत मोनूराम संत मंडली के द्वारा आध्यात्मिक सत्संग प्रवचन की अमृतरस गंगा बही । सद्‌गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज और प्रेम प्रकाश संत मंडली की ओर से माता लीलावंती जी की विशेष पूजा-अर्चना सत्संग प्रवचनों का आयोजन हुआ। स्वामी जी ने पल्लव पाकर भंडारे के साथ मेले का विश्राम हुआ । मेले में देश विदेश के श्रद्धालुओं ने शिरकत कर आयोजन में अपनी सहभागिता निभाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here