पीकेएल-12 : लगातार 4 हार के बाद जीत की पटरी पर लौटा बंगाल वारियर्स, यूपी योद्धाज को लगातार चौथी हार दी

0
67
PKL-12: Bengal Warriors return to winning ways after 4 consecutive defeats
PKL-12: Bengal Warriors return to winning ways after 4 consecutive defeats

जयपुर। बंगाल वारियर्स ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को प्रो खेले गए कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 35वें मुकाबले में यूपी योद्धाज को 41-37 से हरा दिया। यह लगातार चार हार के बाद बंगाल की पहली जीत है जबकि यूपी को दो जीत के बाद लगातार चौथी हार मिली है।

बंगाल को जीत की पटरी पर लाने का श्रेय देवांक (17) को जाता है। मनप्रीत (5) ने उनका अच्छा साथ दिया और डिफेंस में आशीष ने हाई-5 के साथ यूपी की कमर तोड़ दी। यूपी के लिए गगन गौड़ा ने सात और गुमान सिंह ने पांच अंक लिए। डिफेंस में हितेश और आशू ने चार-चार अंक लेकर शुरुआत में देवांक पर लगाम लगाया लेकिन बाद में वे आजाद हो गए।

देवांक के खिलाफ सावधानी बरतते हुए यूपी की टीम ने चार मिनट की समाप्ति तक 3-2 की लीड ले रखी । इस बीच गुमान सेल्फ आउट हुए और इस तरह स्कोर 3-3 हो गया। इसके बाद बंगाल के डिफेंस ने देवांक को लपक फिर लीड ले ली। फिर गुमान ने मयूर को आउट कर बंगाल को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। यूपी की टीम यही नहीं रुके। हितेश ने मनप्रीत को लपका और बंगाल को आलआउट की कगार पर ला दिया और फिर इसे अंजाम देकर 10-4 की लीड ले ली।

आलइन के बाद बंगाल के डिफेंस ने देवांक को फिर लपक लिया लेकिन परतीक ने गुमान को लपकते हुए देवांक को रिवाइव करा लिया। 10 मिनट बाद यूपी 12-5 से आगे थे। ब्रेक के बाद बंगाल ने एक के मुकाबले तीन अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी। गगन को बंगाल का डिफेंस मौका नहीं दे रहा था लेकिन यूपी का डिफेंस हर बार अच्छी पकड़ के साथ फासले को बरकरार रखा। इसी बीच यूपी के डिफेंस ने देवांक को तीसरी बार लपक लिया।

बंगाल के डिफेंस ने गुमान को लपका तो हितेश और साहुल ने मनप्रीत का शिकार कर स्कोर 16-10 कर दिया। इस बीच रिवाइव होकर आए देवांक ने दो अंक की रेड के साथ फासला 4 का कर दिया लेकिन अगली रेड पर आशू ने देवांक को लपक लिया। फिर हाफटाइम से ठीक पहले आशू ने पुनीत को लपक स्कोर 18-13 कर दिया।

हाफटाइम के बाद देवांक ने बोनस लिया और फिर बंगाल के डिफेंस ने गगन को लपक फासला 3 का कर दिया लेकिन देवांक को लपक यूपी ने अपने इरादे जाहिर कर दिए। यूपी ने जल्द ही 21-17 की लीड ली लेकिन देवांक की रेड पर हितेश ने गलती कर दी। इस बीच शिवम ने मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 22-18 किया लेकिन देवांक ने सुमित को आउट कर इसका बदला लिया। 30 मिनट की समाप्ति तक यूपी 25-22 से आगे थे लेकिन उनके केवल दो खिलाड़ी मैट पर थे।

ब्रेक के बाद देवांक ने एक ही रेड में आलआउट लेकर बंगाल को 26-25 की लीड दिला दी लेकिन इसके बाद यूपी ने लगातार चार अंक लेकर 30-29 की लीड ले ली। मनप्रीत ने हालांकि स्कोर बराबर किया और फिर शिवम को लपक बंगाल ने लीड ले ली। गगन ने हालांकि बोनस के साथ स्कोर फिर बराबर कर दिया। हाई-5 लगाने वाले आशीष को पीला कार्ड मिलने के बाद बंगाल ने यूपी क आलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर जीत पक्की कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here