ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के जरिए बड़े मुनाफा का झांसा देकर 81.75 लाख रुपये की ठगी

0
62
Police arrested four criminals of online fraud gang
Police arrested four criminals of online fraud gang

जयपुर। राजधानी जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के जरिए बड़े मुनाफा का झांसा देकर 81.75 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

सांगानेर सदर थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पीड़ित रणजीत सिंह निवासी वाटिका रोड ने मामला दर्ज करवाया था कि वह जीनस कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उसके वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया, जिस पर क्लिक करने पर वह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के ग्रुप के साथ जुड़ गया। इसके बाद ग्रुप में आए एक लिंक पर क्लिक कर ट्रेडिंग एप इंस्टॉल करवाई गई।

आरोपियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग एप डाउनलोड कर पैसा कमाने की नई-नई तरकीब बताई। वह आरोपियों के झांसे में आकर उनके बताए अनुसार रकम जमा करवाता रहा। इसके बाद पीड़ित उनके कहे अनुसार बैंक खातों में 81.75 लाख रुपए जमा करवाए। इसके बाद रकम वापस मांगने पर फोन उठाना बंद कर दिय। व्हाट्सएप पर उसका नंबर ब्लॉक कर उसे ग्रुप से भी हटा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here