बैंक खाते किराए पर लेने वाला आया पुलिस गिरफ्त में

0
176
The person who rented the bank account was arrested by the police.
The person who rented the bank account was arrested by the police.

जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टूडेंट्स को रुपए का लालच देकर उनके बैंक खाते साइबर अपराधियों को मुहैया करवाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस टीम ने 4.50 लाख, 1 लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन, 23 सिम कार्ड 1 चेक बुक 1 पास बुक 27 एटीएम कार्ड बरामद किये। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि स्टूडेंट्स को रुपए का लालच देकर उनके बैंक खाते साइबर अपराधियों को मुहैया करवाने वाले आरोपित यशवंत सिंह निवासी अंता जिला बारां हाल मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित पढाई करने वाले बच्चों को पैसों का लालच देकर उनके खाते किराये पर लेकर साइबर पोर्टल 1930 पर होने वाली शिकायतों में राशि को होल्ड से बचाने के लिये साइबर फ्रॉड की राशि को अलग अलग खातों में ट्रांसफर कर पैसे निकलवाने का काम कमीशन के आधार पर करता था। इस राशि को आरोपी एटीएम से निकाल लिया करता था।

पुलिस की गठित टीम ने साइबर शिल्ड के तहत कार्यवाही करते हुए प्रतिबिम्ब पोर्टल से प्राप्त साइबर शिकायत व मोबाईल नम्बरों के आधार एक एफआईआर दर्ज कर नंबर की लोकेशन के आधार पर दबिश देकर साइबर अपराधी यशवंत सिंह को पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here