प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सेवा और समर्पण के भाव से शुरू किया ‘सेवा पखवाड़ा’: मदन राठौड़

0
180
On the birthday of Prime Minister Modi, workers united and started 'Seva Pakhwada' with the spirit of service and dedication: Madan Rathod
On the birthday of Prime Minister Modi, workers united and started 'Seva Pakhwada' with the spirit of service and dedication: Madan Rathod

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बुधवार को पूरे देश और प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने हर संभाग, जिला, मंडल और बूथ स्तर पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत करते हुए इस अवसर को सेवा और समर्पण को समर्पित किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के चिरायु, स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि वर्ष 2047 तक भारत पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र बने और विश्व में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करे। उनके नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सेवा और समर्पण के भाव से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। ऐसे छोटे-छोटे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और सेवा की भावना को मजबूत बनाते हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार जिले में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए देशवासियों के सामने अपना विजन रखा। मोदी ने बताया कि ये नया भारत है, जो आतंकियों को घर में घुसकर मारता है और किसी की धमकियों से डरता नहीं है। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के लिए नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब को चार प्रमुख स्तंभ बताया। उन्होंने धार से “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान, राष्ट्रीय पोषण माह और आदिवासी समाज के लिए सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने माताओं-बहनों से अपील की कि वे नि:शुल्क जांच शिविरों में जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत अब तक 30 लाख कारीगरों-शिल्पकारों को मिली मदद का उल्लेख किया और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आज़ादी का माध्यम बनाया था, अब हमें स्वदेशी को विकसित भारत की नींव बनाना है। प्रधानमंत्री ने बताया कि गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा कि गरीब की सेवा, माताओं-बहनों की गरिमा और हर परिवार का कल्याण ही उनकी सबसे बड़ी “मोदी की गारंटी” है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजधानी जयपुर में हवामहल के बाहर स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और आमजन को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। राठौड़ ने चाय की दुकान पर कार्यकर्ताओं के साथ चाय बनाई- आमजन को पिलाई और जलेबी खिलाकर उत्सव का आनंद साझा किया।

इसके बाद अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ जवाहर कला केंद्र में नमो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी का अभिभाषण सुनते हुए मदन राठौड़ ने आमजन से उसमें बताए गए विचारों को आत्मसात करने और अमल में लाने का आह्वान किया। इस दौरान राठौड़ ने भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मीडिया के साथियों को मिठाई खिलाई और प्रधानमंत्री जी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की। इसके बाद सीकर रोड, वीकेआई क्षेत्र स्थित रामेश्वर गार्डन में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here