प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को सहायता उपकरण का वितरण

0
175
Distribution of assistive devices to disabled and senior citizens on the birthday of Prime Minister Narendra Modi
Distribution of assistive devices to disabled and senior citizens on the birthday of Prime Minister Narendra Modi

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का जन्मदिन पूरे देश में सेवा पर्व के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पूरे देश में 76 सामाजिक अधिकारिता शिविरों के माध्यम से दिव्यांग तथा वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। सीआरसी जयपुर में भी इस अवसर पर पीएमडीके एलिम्को कानपुर के सहयोग से लगभग 15 लाख की लगता से 170 वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों को 1150 सहायक उपकरण वितरित किए।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक नीरज मधुकर ने बताया कि विगत एक महीने से एलिम्को तथा जिला प्रशासन के सहयोग से निरंतर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जा सके और उन्हें भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निःशुल्क सुविधाओं का लाभ दिया जा सके। जिला प्रशासन देश में भरपूर सहयोग कर रहा है ताकि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित हो सके।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रईस कुरैशी, निगम पार्षद ट्रांसपोर्ट नगर ने कहा कि मानव सेवा से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता और प्रधानमंत्री का अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए इससे बेहतर कोई माध्यम नहीं हो सकता। कार्यक्रम का समन्वयन ए जयचंद्र ने किया जबकि सीआरसी के प्रवक्ता भौतिक चिकित्सा शिवम शर्मा, प्रधान मंत्री दिव्याशा केंद्र जयपुर के कनिष्ठ प्रबंधक राहुल पाल, अमित कुमार, राजेश बहेड़ा ने तकनीकी सेवाएं प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here