जयपुर। आश्विन कृष्ण एकादशी को छोटीकाशी में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस भक्तिभाव के साथ मनाया गया। कारीगरों, शिल्पकारों और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों ने अपने औजारों, उपकरणों और कार्यस्थलों की पूजा कर भगवान विश्वकर्मा से उन्नति और समृद्धि की कामना की। भगवान विश्वकर्मा मंदिरों में सुबह अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराकर फूलों से श्रृंगार किया गया। हवन के बाद महाआरती की गई।
आगरा रोड घाट की गुणी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सुबह पंचामृत अभिषेक की मंदिर में पचरंगी ध्वजा चढ़ाई गई। भगवान को नवीन पोशाक धारण कराने के साथ पूजा-अर्चना संपन्न हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। महंत शैलेंद्र कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा सेना द्वारा आयोजित सामाजिक सम्मेलन और सम्मान समारोह भी गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
वीकेआई रोड नंबर एक स्थित विश्वकर्मा मंदिर में जांगिड़ समाज समिति की ओर से विश्वकर्मा भगवान का पूजन किया गया। सांगानेर, प्रतापनगर, मानसरोवर स्थित विश्कर्मा मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जगह-जगह हवन, भजन-कीर्तन, प्रसादी वितरण एवं शोभायात्राएं निकाली गईं। मंदिरों को विद्युत सज्जा एवं पुष्पों से विशेष रूप से अलंकृत किया गया।