जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे की लत को पूरा करने के लिए दुपहिया वाहन (बाइक) चुराने वाले वाहन एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की एक दुपहिया वाहन (बाइक) बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर नासिर (29) निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से चोरा का दुपहिया वाहन (बाइक) जब्त की गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपित से अन्य वारदातों का खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है।