जयपुर। कोटखावदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण और मारपीट कर लूटपाट करने वाली एक शातिर गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से वारदात में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों ने जयपुर के आस पास कई जगह पर इस तरह की लूट की वारदात करना कबूल किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि कोटखावदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण और मारपीट कर लूटपाट करने वाली गैंग के शातिर बदमाश राजू मीना (33) निवासी दत्तवास जिला टोक,लडडूराम मीना(28) निवासी लालसोट जिला दौसा,महेश प्रजापत निवासी शिवसिंह पुरा जिला दौसा और दिलखुश मीना निवासी लालसोट जिला दौसा को गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित डीके चांदा उर्फ दिलराज मीना (22) निवासी लालसोट जिला दौसा की तलाश की जा रही है।
थानाधिकारी भरत लाल महर 4 अप्रैल 2024 को पीसीआर जयपुर शहर से सूचना मिली कि कंवरपुरा के पास से मनीष चौधरी (30) पुत्र बदरीनारायण चौधरी निवासी कंवरपुरा पुलिस थाना कोटखावदा जिला जयपुर दक्षिण जो कि कृषि मंडी चाकसू में केजी यादव एंड कम्पनी में काम करता है। उसको एक बोलेरो गाड़ी में सवार पांच लड़कों ने अपहरण कर लिया। मारपीट कर परिजनों से फोन पे पर रुपए डलवाए व मोबाइल फोन छीन कर के ले गए। इस पर थाना पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश करते हुए धर—दबोचा है।