जयपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ईरानी गैंग के एक शातिर बदमाश को पकडा है। जो अपने गैंग के लोगों के साथ मिलकर फर्जी पुलिसकर्मी बन कर ठगी की वारदात करते है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विभिन्न राज्यों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी पुलिसकर्मी बन ठगी की वारदात करने वाली ईरानी गैंग के एक शातिर बदमाश रहमत उल्ला सैफुल्ला जाफरी उर्फ रहमत अली निवासी निशादपुरा जिला भोपाल (मध्य प्रदेश )को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी ईरानी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर फर्जी पुलिसकर्मी,बैंककर्मी,कस्टम अधिकारी ,इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लोगों को पुलिस और इनकम टैक्स कर दिखाकर बातों में लगाकर रुपये लेकर भाग जाते है।
आरोपी शहर में वारदात कर जगह छोड देते है और उसके बाद दुसरे शहर में और राज्यों में जाकर इसी तरह की वारदात करते है। आरोपित वारदात करके जगह बदलते रहते है जो बहुत ही शातिर प्रवृत्ति के है। जिन्होंने अभी हाल में कोतवाली थाना इलाके में एक युवक को रोककर चेकिंग के बहाने बैग से बीस लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को चिन्हित करते हुए पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।