श्री अमरापुर दरबार में रविवार को होगा श्रीराम संवाद चित्र बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन

0
125

जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में 21 सितम्बर रविवार को श्री सनातन धर्म महोत्सव समिति के तत्वावधान में श्रीराम लीला मंचन के उपलक्ष में प्रभु श्री राम चित्र बनाओ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन प्रातः 10 से 12 तक किया जाएगा । प्रतियोगिता के अंतर्गत श्री राम लीला के प्रसंगों पर आधारित दृश्यों जैसे प्रभु राम के रूप, सीता राम जी के स्वरूप, केवट राम मिलन दृश्य, सिया राम लखन दृश्य, लंका दहन, रावण दहन, अशोक वाटिका दृश्य, राम शबरी मिलन दृश्य , केवट प्रभु मिलन, और राम लला आदि दृश्यों का सुंदर चित्र बनाए जाएगे ।

यह प्रतियोगित 3 से 15 वर्ष के सर्व जाति के बालक -बालिकाओं के लिए है। जिसमें सभी जाति-वर्ग के बच्चे प्रतिभागी बन सकते है।चित्र बनाओं प्रतियोगिता में ड्राइंग शीट श्री अमरापुर स्थान की तरफ से दी जाएगी। इसके अलावा चित बनाने के लिए अन्य उपयुक्त सामग्री, पेंसिल, कलर (रंग) तख्ति स्वयं को लानी होगी। इस प्रतियोगिता में चित्र बनाने के लिए सभी प्रतियोगियों को अधितम 2 घंटे का समय दिया जाएंगा।

चित्र बनाओं प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ चित्र बनाने वाले 50 प्रतियोगियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ चित्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रथम,द्वितीय, तृतीय अन्य कुछ श्रेष्ठ चित्रों को 22 सितम्बर को रामलीला मैदान, न्यू गेट पर आयोजित कार्यक्रम में चित्र प्रदर्शनी में लगाया जाएगा। प्रतिभागियों को श्री अमरापुर स्थान के संत -महात्माओं के पुरस्कृत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here