जयपुर। हीदा की मोरी स्थित गुरुद्वारा में श्री गुरु नानक सिख सभा के तत्वावधान में तीन दिवसीय 39वॉ महान गुरमत समागम भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। 19 से 21 सितम्बर तक चलने वाले इस 39वें महान गुरमत समागम में अकाल तख्त साहब के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी कुलदीप सिंह गडगज्ज भी शामिल होगे ।
गुरुद्वारा हीदा की मोरी के प्रधान सरदार सुच्चा सिंह ने बताया कि जयपुर शहर का यह समागम पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी विख्यात है। जिसमें देश-विदेश से गुरु की संगत के साथ-साथ अन्य समाज धर्म के लोग भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से हिस्सा लेकर अपने आप को धन्य समझते हैं। समागम में श्री दरबार साहिब अमृतसर एवं पथ प्रसिद्ध कीर्तनीय जत्थे, कथा विचारक रब्बी बाणी, गुरमत विचारों से संगत को गुरु चरणों से जोड़कर संगत में नैतिक मूल्य का विकास करते हुए मानव जीवन को ऊंचाई प्रदान करने का मार्गदर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि 19, 20 व 21 सितंबर को 5 सत्रों में आयोजित किया जाएगा। इस महान गुरमत समागम में भाई रविंद्र सिंह हजूरी रागी, श्री दरबार साहिब, भाई गुरदेव सिंह ऑस्ट्रेलिया, भाई सरबजीत सिंह पटना साहिब, भाई जगजीत सिंह बबीहा दिल्ली, बीवी जसप्रीत कौर पटियाला, भाई पवनदीप सिंह कानपुर, भाई करतार सिंह बाजपुरी दिल्ली, ज्ञानी हरबन सिंह कथा वाचक अलवर गुरु की बाणी से संगत को निहाल करेंगे।
19 सितंबर को सुबह 3 दिन से चल रहे श्री अखंड पाठ साहब का भोग पड़ेगा। उसके बाद 39वां महान गुरमत समागम की शुरुआत कीर्तन दीवान से की जाएगी। कीर्तन दीवान के लिए भाई पवन सिंह कानपुर, भाई करतार सिंह बाजपुरी, दिल्ली, बीवी जसप्रीत कौर पटियाला वाले जयपुर पहुंच चुके हैं यह अपने कीर्तन दीवान से संगत को निहाल करेंगे ।
20 सितंबर को दोपहर 1 बजे अमृत संचार का भी कार्यक्रम किया जाएगा। सभी दीवानों में गुरु का अतुट लंगर वरताया जाएगा। जयपुर शहर के अलावा राजस्थान और पूरे भारत से आने वाली संगत के लिए रहने की भी व्यवस्था की गई है।



















