महामति श्री प्राणनाथ प्राकट्य महोत्सव:निकली विशाल शोभायात्रा

0
100

जयपुर। श्री परनामी पंचायत,श्री छत्रसाल प्रणामी नवयुवक सभा ,श्री बाईजु राज महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में महामति श्री प्राणनाथ प्राकट्य महोत्सव के पंच दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय दिवस जवाहर नगर स्थित श्री प्रणामी मंदिर से विशाल शोभायात्रा आरंभ हुई ।

सभा के अध्यक्ष ललित भगत ने बताया कि शोभा यात्रा की शुरुआत आरती से हुई । एक झांकी में श्री राधा कृष्ण झूले में झूल रहे थे, अन्य झांकी में महामती प्राणनाथ जी का चित्र सुशोभित था ।

मुख्य झांकी में श्री राधा कृष्ण जी सुंदर फूलों की झांकी में विराजमान थे। श्री प्राणनाथ प्यारे की …जय श्री कृष्ण कन्हैया लाल की जय…., जय कारों से वातावरण गूंज उठा । शोभा यात्रा जवाहर नगर से होकर पंचवटी सर्किल पहुंची जहां महाआरती हुई। श्री प्राणनाथ प्रणामी विद्यालय के बच्चे भी शोभायात्रा में सम्मिलित हुए ।

महाआरती में अशोक परनामी , रवि नय्यर,स्वाति परनामी अनिल खुराना, महेश पोपली ,अशोक भगत ,बृजमोहन मदान ,अनिल तनेजा कमल परनामी,आलोक परनामी ,मनोज सुखीजा ,मुकेश सुखीजा, सुधीर आहूजा ,हिमांशु तनेजा सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे। शोभा यात्रा का समापन राजा पार्क स्थित श्री कृष्ण परनामी मंदिर में हुआ जहां भंडारे का आयोजन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here