जयपुर। मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे आरपीएस प्रोबेशनर बैच संख्या 55 का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर पुरस्कृत भी किया जायेगा।
राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस सेंगाथिर ने बताया कि दीक्षांत परेड के अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा परेड का निरीक्षण करेंगे तत्पश्चात परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया जाएगा। कार्यक्रम में महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा समेत पुलिस के आला अधिकारी और प्रशिक्षणार्थियों के परिजन भी उपस्थित होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण एवं शस्त्र शपथ ली जाएगी।