विधायक गोपाल शर्मा ने किया नुक्कड़ नाटक कलाकारों का सम्मान

0
122

जयपुर। शहर में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए भारतीय डाक विभाग, जयपुर नगर मंडल द्वारा “स्वच्छता ही सेवा-2025” अभियान के तहत एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक कलाकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सिविल लाइंस से विधायक गोपाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में भारतीय डाक विभाग की भूमिका को “अभूतपूर्व” करार देते हुए जोरदार प्रशंसा की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल पर्यावरण की शुद्धता का प्रतीक नहीं, बल्कि यह स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत और सशक्त भारत की नींव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू हुआ ‘स्वच्छ भारत मिशन’ आज एक जन-आंदोलन बन चुका है। भारतीय डाक विभाग ने इस मिशन को हर गली-नुक्कड़ तक पहुंचाने में अनुकरणीय योगदान दिया है। उन्होंने स्वच्छता को राष्ट्र निर्माण का मूलमंत्र बताते हुए सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

इस अवसर पर विधायक शर्मा ने नुक्कड़ नाटक के कलाकारों को उनके रचनात्मक और प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से स्वच्छता के प्रति समाज में सकारात्मक बदलाव की लहर पैदा की। विधायक शर्मा ने उत्साहपूर्वक कहा कि नुक्कड़ नाटक जैसे जीवंत माध्यम समाज को जागृत करने का सबसे शक्तिशाली हथियार हैं। भारतीय डाक विभाग ने इन कलाकारों के जरिए स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाकर एक मिसाल कायम की है।

विधायक शर्मा ने भारतीय डाक विभाग को राष्ट्र की नब्ज बताते हुए कहा कि यह विभाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं—स्वच्छ भारत मिशन, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं—को ग्रामीण और शहरी भारत के हर कोने तक पहुंचाने में एक मजबूत सेतु की भूमिका निभा रहा है। शर्मा ने कहा कि डाकघरों के माध्यम से जागरूकता अभियान, डिजिटल सेवाओं का विस्तार और सामाजिक संदेशों का प्रसार इस बात का प्रमाण है कि डाक विभाग अब केवल पत्रों का वाहक नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का दूत बन चुका है।

कार्यक्रम के अंत में भारतीय डाक विभाग, जयपुर नगर मंडल के प्रवर अधीक्षक मोहन सिंह मीणा ने विधायक गोपाल शर्मा का अभिनंदन करते हुए उनके प्रेरक नेतृत्व और सहयोग के लिए गहरा आभार व्यक्त किया। मीणा ने कहा कि जनप्रतिनिधि के नाते विधायक शर्मा का मार्गदर्शन और समर्थन इस अभियान को और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण रहा है। इस दौरान मीणा ने डाक विभाग के कामकाज और प्रमुख योजनाओं की जानकारी भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here