पीकेएल-12 : 18वें मिनट में समाधी की चार अंक की रेड ने बंगाल वारियर्स पर जयपुर पिंक पैंथर्स की जीत पक्की की

0
127
Samadhi's four-point raid in the 18th minute sealed Jaipur Pink Panthers' victory over Bengal Warriors
Samadhi's four-point raid in the 18th minute sealed Jaipur Pink Panthers' victory over Bengal Warriors

जयपुर। सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 39वें मुकाबले के 18वें मिनट तक बंगाल सिर्फ चार अंक से पीछे थे। देवांक मैट पर नहीं थे और इस लिहाज से बंगाल के लिए मुश्किल के पल थे। वापसी की संभावना थी लेकिन अली समाधी ने चार अंक की रेड के साथ 45-41 के अंतर से जयपुर की जीत पक्की कर दी।

जयपुर को सात मैचों में चौथी जीत दिलाने में नितिन (13) और समाधी (12) की अहम भूमिका रही। बंगाल के लिए देवांक (16) ने भी सुपर-10 लगाया और आशीष (6) ने हाई-5 लगाया। बंगाल वापसी कर सकती थी लेकिन समाधी की रेड ने उसका काम तमाम कर सात मैचों में पांचवीं हार को मजबूर किया।

देवांक ने आर्यन को आउट कर सबसे तेजी से 400 रेड प्वाइंट लाने का रिकार्ड बनाया लेकिन नितिन ने मल्टीप्वाइंटर के साथ बंगाल की खुशी थोड़ी कम कर दी। अगली रेड पर वह हालांकि लपक लिए गए। समाधी ने हालांकि मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 3-3 कर दिया। इसके बाद देवांक ने दो अंक की रेड के साथ बंगाल को फिर आगे कर दिया। फिर समाधी का शिकार कर बंगाल ने लीड दोगुनी कर दी। जयपुर ने हालांकि सुपर टैकल की स्थिति में देवांक को लपक स्कोर 5-6 कर दिया।

इस बीच रिवाइव होकर आए नितिन ने मयूर को बाहर कर स्कोर बराबर कर दिया औऱ फिर मनप्रीत ने आर्यन को बाहर कर देवांक को रिवाइव कराया लेकिन उनकी मौजूदगी के बावजूद जयपुर ने 11-7 की लीड लेकर बंगाल को आलआउट की ओर धकेल दिया। जयपुर ने देवांक को लपक आलआउट के साथ 15-9 की लीड ले ली। बीते पांच मिनट में जयपुर ने 3 के मुकाबले 11 अंक लिए। आलइन के बाद बंगाल ने दो अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी।

जयपुर ने लगातार दो बार देवांक को लपक हिसाब बराबर किया। इधर, नितिन लगातार अंक ले रहे थे। जयपुर ने जल्द ही 20-13 की लीड ले ली। नितिन ने 12वीं रेड में सुपर-10 पूरा कर बंगाल को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। नितिन ने अगली रेड पर बंगाल को आलआउट की ओर धकेला लेकिन विश्वास ने उसे बचा लिया। हाफटाइम तक जयपुर 24-18 से आगे थे। ब्रेक के बाद जयपुर ने आलआउट लेते हुए 27-19 की लीड ले ली।

आलइन के बाद जयपुर ने 5 जबकि बंगाल ने 6 अंक लिए। जयपुर को 32-25 की लीड मिली हुई थी। इस बीच बंगाल के डिफेंस ने समाधी का शिकार कर जयपुर को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। इस बीच जयपुर ने तीन के डिफेंस में मनप्री को लपक दो अंक ले लिए। नितिन हालांकि डू ओर डाई रेड पर लपक लिए गए। जयपुर के लिए फिर सुपर टैकल आन था। दो के डिफेंस में साहिल ने देवांक को लपक जयपुर को फिर 2 अंक दिला दिए।

बंगाल के डिफेंस ने हालांकि विनय को लपक देवांक को रिवाइव करा लिया। आते ही उन्होंने रेजा का शिकार जयपुर को आलआउट की कगार पर ला दिया औऱ फिर इसे अंजाम देकर स्कोर 33-38 कर दिया। आशीष ने अपना हाई-5 पूरा किया। आलइन के बाद देवांक ने तीन अंक लेकर 36-39 के स्कोर के साथ बंगाल को वापसी की राह पकड़ा दी।

अगली रेड पर हालांकि वह लपक लिए गए। फिर समाधी ने चार अंक की रेड के साथ जयपुर की जीत पक्की कर दी। इसके बाद बंगाल की टीम जयपुर के काफी करीब आई लेकिन समाधी के चार अंक की रेड के कारण तीन अंकों से हार को मजबूर हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here