हेरिटेज निगम की जर्जर भवनों पर कार्रवाई, दो भवन के जर्जर हिस्से किए ध्वस्त, एक भवन किया सीज

0
99

जयपुर। नगर निगम हेरिटेज के किशनपोल जोन ने परकोटे में जर्जर भवनों पर कार्रवाई करते हुए दो भवनों के जर्जर हिस्से को ध्वस्त कर दिया, वहीं एक अन्य भवन को खाली करा सीज किया है। इस संबंध में किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि जोन कार्यालय की ओर से जर्जर भवनों के निरीक्षण के लिए बनी कमेटी को जर्जर भवनों की रिपोर्ट रेफर की गई थी।

जिनमें शुक्रवार को दो भवन के जर्जर हिस्से को इंजीनियरिंग विंग की मदद से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान सतर्कता शाखा की टीम भी मौजूद रहे। वहीं, लोहा मंडी नाटाणी के रास्ते में एक अन्य जर्जर भवन के नीचे संचालित गोदामों को अस्थाई रूप से सीज गोदाम संचालक को मरम्मत कराने के लिए पाबंद किया है।

हवामहल जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने किया निरीक्षण, जर्जर भवन मालिक को किया पाबंद

वहीं हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने आमेर इलाके में दो जर्जर भवन का निरीक्षण किया और संभावित खतरे को देखते हुए मकान में रहने वाले लोगों को तुरंत मकान खाली कर मरम्मत कराने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान जोन उपायुक्त ने भवन मालिक से शपथ पत्र लेकर भवन के जर्जर हिस्से को तुरंत ध्वस्त करने या मरम्मत करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here