गोविंद देवजी मंदिर में निशुल्क पितृ शांति गायत्री महायज्ञ रविवार को

0
76
Free Pitru Shanti Gayatri Mahayagna at Govind Devji Temple on Sunday
Free Pitru Shanti Gayatri Mahayagna at Govind Devji Temple on Sunday

जयपुर। श्राद्ध पक्ष की सर्वपितृ अमावस्या पर गोविन्द देवजी मंदिर में रविवार को सुबह आठ बजे से श्रीमन्न माध्व गौड़ेश्वराचार्य महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में नि:शुल्क पितृ शांति गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वानों की टोली यज्ञ संपन्न कराएगी। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं के लिए हवन सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

जिन श्रद्धालुओं को अमावस्या पर अपने ज्ञात-अज्ञात पितृगणों के निमित्त विशेष आहुतियां अर्पित करनी है वे घर से एक मुट्ठी काले तिल, जौ एवं साबुत चावल ला सकते हैं। विशेष पितृ आहुति दिलवा सकते हैं। पितृों की स्मृति में एक पौधा लगाने का संकल्प कराया जाएगा। जिनका जन्मदिन अथवा विवाह दिवस 21 सितम्बर को है। उनके लिए भी विशेष संस्कार हवन के साथ ही कराया जाएगा। श्रद्धालुओं को युग निर्माण सत्संकल्प पत्र और गायत्री चालीसा निशुल्क भेंट की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here