जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रविवार को “नमो युवा रन – नशा मुक्त भारत के लिए” का भव्य आयोजन किया जाएगा। नमो युवा रन सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 21 सितंबर को प्रातः 6 बजे एसएमएस स्टेडियम के नजदीक स्थित अमर जवान ज्योति से शुरू होगी। नमो युवा रन अमर जवान ज्योति से विधानसभा होते हुए नगर निगम कार्यालय, रामबाग चौराहा, अंबेडकर सर्किल होते हुए वापस अमर जवान ज्योति तक होगी।
मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने बताया कि नमो युवा रन का आयोजन जयपुर, अलवर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में एक साथ आयोजित किया जाएगा। कोटा में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जोधपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अलवर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और उदयपुर में सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की नमो युवा रन में गरिमामय उपस्थिति रहेंगी।
इस युवा रन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनाना है। भाजपा युवा मोर्चा का मानना है कि युवा वर्ग राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और यही वह समय है जब हमें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मिलकर काम करना होगा।
चेची ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे इस जन-जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इस राष्ट्रहित के संकल्प को मजबूत करने में योगदान दें। यह आयोजन न केवल नशा मुक्ति की दिशा में एक कदम है, बल्कि युवा पीढ़ी को एक नई दिशा देने का अवसर भी है।