जयपुर। अग्रवाल वुमन ऑर्गेनाईजेशन की ओर से हर बार की भांति इस बार भी भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस डांडिया महोत्सव का आयोजन रविवार को रामेश्वर गार्डन सीकर रोड़ जयपुर में होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को अग्रवाल वुमन ऑर्गेनाइजेशन की ओर से पोस्टर विमोचन किया गया । अग्रवाल वुमन आर्गेनाईजेशन की ओर से यह 15वां आयोजन है।
ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष रीमा गर्ग और महामंत्री अनिता पोद्दार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार की शाम छह बजे होगा और मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा,सिविल लाईन विधायक गोपाल शर्मा, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ, एडिशनल एसपी(एसओजी) चेतन कुमार जैन, डायरेक्टर गोयल हॉस्पिटल सुभाष गोयल, सहयोगी संस्था -अग्रवाल समाज शास्त्री नगर अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुन्दर खण्डेला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
संरक्षक सुनीता बंसल,कोषाध्यक्ष किरण अग्रावाल सुरेखा अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा गर्ग मीनू अग्रवाल,उपाध्यक्ष अन्जु गुप्ता, मीना अग्रवाल, मन्जू अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री विधि अग्रवाल, रितिका अग्रवाल,अंजू जाखलिया प्रचार मंत्री गीता खेतान,अर्चना अग्रवाल ने बताया कि इस डांडिया महोत्सव का आयोजन अतिथियों द्वारा शाम छह बजे महाआरती के साथ होगा। साथ ही डांडिया महोत्सव में फूड जोन, बच्चों के लिए खेलकूद की सुविधा भी रहेगी।
साथ ही डांडिया महोत्सव में, बेस्ट ड्रेस, ब्यूटीफुल फेस, ब्यूटीफुल कपल, बेस्ट डांस, बेस्ट परफॉर्मेंस, बेस्ट हूटिंग अवार्ड भी दिए जाएंगे। वुमन आर्गेनाइजेशन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत डांडिया महोत्सव में भाग लेने वाले को स्वच्छता का संकल्प दिलाया जाएगा। इस आयोजन की जिम्मेदारियां सहित अन्य पदाधिकारियों व महिला कार्यकर्ताओं को संबंधी सौंपी गई हैं।




















