जयपुर। रामगंज थाना इलाके में फंदा लगाकर एक विवाहिता ने आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि दहेज के लिए ससुराल वाले विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे थे। मरने से पहले उसने अपनी बहन को कॉल कर पति के मारपीट करने की बताया था। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक विवाहिता के भाई ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि अजमेर के मदार की रहने वाली प्रियंका (32) ने आत्महत्या की है। जिसकी फरवरी-2021 में जौहरी बाजार में रहने वाले हरीश तनेजा से प्रियंका की शादी हुई थी। राजापार्क में हरिश सरस डेयरी बूथ चलाता है। पति हरिश तनेजा ने दहेज की मांग को लेकर प्रियंका के साथ मारपीट की। जिसके बाद प्रियंका ने अपनी बड़ी बहन टीना को फोन कर कहा कि हरिश शराब पीकर मारपीट कर रहा है। लात-घूंसों से पीट रहा है।
बोल रहा है मां-बाप से 1 लाख रुपए लाकर दे। झगड़े के बाद प्रियंका ने अपने कमरे में चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के कमरे में जाने पर प्रियंका फंदे से लटकी मिली। आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक प्रियंका के भाई मनीष की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।