चलती कार से हवाई फायरिंग करने वाले गिरफ्तार

0
171

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने फायरिंग मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार व वारदात में प्रयुक्त कार जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में सोशल मीडिया से प्रभावित होकर गैंग बनाने और वर्चस्व बढ़ाने के लिए हवाई फायर करना कबूल किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने फायरिंग मामले में बदमाश कमलेश कुमार बैरवा (27) निवासी पापड़दा जिला दौसा और नरेश कुमार (24) निवासी जयसिंहपुरा रामनगरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक कार भी जब्त की है। आरोपियों ने बाली मेंदला के नाम से सोशल मीडिया पर ग्रुप बना रखा है।

पूछताछ में सामने आया है कि सोशल मीडिया से प्रभाव डालकर ये अपनी एक गैंग बनाना चाह रहे थे। वीआईटी कॉलेज के स्टूडेंट्स को अपने वर्चस्व बढ़ाकर शामिल करने के चलते हवाई फायर किए थे। थानाधिकारी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि 18 सितम्बर की रात को दोनों बदमाशों ने प्रतिष्ठा अपार्टमेंट के बाहर चलती कार से हवाई फायर किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here