जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी का एक ई-रिक्शा भी बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा चुराने वाले ईशाक खलील और आदिल खान को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित कानोता जयपुर के रहने वाले है। जिनके पास से चुराया गया एक ई-रिक्शा भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।