जयपुर। चाकसू थाना इलाके में एक परिचित ने युवती को बाइक पर बिठाया और नशीली कोल्ड-ड्रिंग पिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने नशे की हालत में युवती का अश्लील विडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
धमकियों से परेशान होकर युवती ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने युवती को थाने ले जाकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज उसकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताय कि थाना इलाके में रहने वाली 18 साल की युवती का आरोप है कि 15 अगस्त को वह पैदल अपने घर लौट रही थी। तभी रास्ते में परिचित मिला और उसे घर छोड़ने का झांसा देकर बाइक पर बिठा लिया। सीतापुरा इलाके में ले जाकर आरोपी ने धोखे से नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसी दौरान आरोपी ने मोबाइल में अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। इस बारे में किसी को बताने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर टॉर्चर करने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई। पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
युवती ने लगाया लिव इन पार्टनर पर दुष्कर्म का आरोप
जामडोली थाना इलाके में तीन साल से लिव इन रिलेशन शिप में रहे रहीं युवती ने अपने पार्टनर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया जयसिंहपुरा खोर निवासी 23 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज कराया है कि आरोपी उसकी के गांव का रहने वाला है। जिसके चलते आरोपी से बातचीत होती रहती थी। इसी दौरान दोनो में दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया। प्रेम जाल में फंसा कर आरोपी उसे घर से भगा लाया ।
जिसके बाद वो दोनो लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इसी दौरान आरोपी तीन साल तक उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया और मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी लिव-इन पार्टनर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।