प्रतिभा सम्मान समारोह में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

0
125

जयपुर। माली (सैनी) समाज सांगानेर के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। और साथ ही 95 प्रतिशत वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया और सरकारी सेवाओं में चयनित प्रतिभाएं तथा खेल जगत में नाम रोशन करने वाले समाज के होनहार को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक पुरण चंद माली ने बताया कि समारोह में लगभग 10 हजार से अधिक समाजजनों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट कर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना था।

इस मौके पर मुख्य अतिथि तोर पर राजस्थान से राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत और उदयपुरवाटी से विधायक भगवाना राम सैनी शामिल हुए। इसके अलावा कार्यक्रम संयोजक पूरनचंद माली सह संयोजक अमित सैनी, हनुमान लाडका, मोहन सैनी, महेंद्र सैनी, मुकेश सैनी, राहुल सैनी, दिनेश सैनी, राकेश सैनी, गुरु शरण सैनी, रामअवतार लाडका, लखन बागड़ी, शुभम सैनी, कृष्ण बागड़ी, गौरीशंकर, सुरेश, राजेंद्र, एडवोकेट खेमचंद तमाम समाज के समाज बंधु मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here