स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन प्रिलिम्स का हुआ सफल आयोजन

0
116

जयपुर। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शिक्षा मंत्रालय (इनोवेशन सेल) भारत सरकार, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की ओर से स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2025 के प्रिलिम्स का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 226 टीमों ने 60 से अधिक विविध समस्या कथनों पर समाधान विकसित किए। हैकाथॉन में उद्योग विशेषज्ञों एवं प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों की जूरी सदस्यों के रूप में भागीदारी रही।

प्रतियोगिता को हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर श्रेणियों में विभाजित किया गया, जिसने प्रतिभागियों को तकनीकी समाधान प्रस्तुत करने का अवसर दिया। कठोर मूल्यांकन के बाद शीर्ष 50 टीमों को अगले स्तर के लिए चुना गया। चयनित टीमें अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए आगे बढ़ेंगी, जो संस्थान की अत्याधुनिक तकनीकी समाधानों एवं अगली पीढ़ी के नवप्रवर्तकों को विकसित करने के प्रति समर्पण का प्रतिनिधित्व करेंगी।

संस्थान के निदेशक जयपाल मील ने छात्रों में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। “हम हर साल इस कार्यक्रम में छात्रों की उल्लेखनीय भागीदारी देखते हैं। उनका इनक्यूबेशन सेल के साथ गहरा जुड़ाव इनोवेशन एवं व्यावहारिक समस्या-समाधान के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here