जयपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वी जयंती पर आयोजित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति व्याख्यान के पोस्टर का विमोचन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को यहां कांस्टीट्यूशन क्लब आफ राजस्थान के सभागार में किया। इस अवसर पर देवनानी ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर को धान क्या में मनाई जाएगी उन्होंने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय की नीतियां आज भी समसामयिक और प्रासंगिक है।
उन्होंने कहा कि स्वावलंबन की आज महती आवश्यकता है। इससे हमारा राष्ट्र आत्मनिर्भर बनेगा और विश्व में भारत की साख बढ़ेगी। इस अवसर पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि इस बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर शोध करने वाले शोधार्थियों का भी सम्मान किया जाएगा।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहनलाल छीपा ने समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि 25 सितंबर गुरुवार को अपराह्न 3:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक स्थल धानक्या रेलवे स्टेशन पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति व्याख्यान समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे होंगे। राज्य के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा विशेष अतिथि और कार्यक्रम की अध्यक्षता एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के निदेशक विजेंद्र सिंह करेंगे। समारोह के मुख्य वक्ता अरुण जैन होंगे।