जयपुर में आज से भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन

0
178
Grand Ramlila festival to be organised in Jaipur from today
Grand Ramlila festival to be organised in Jaipur from today

जयपुर। श्री सनातन धर्म महोत्सव समिति जयपुर की ओर से 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक रामलीला का मंचन रामलीला मैदान, न्यू गेट, जयपुर पर होगा।

श्री सनातन धर्म महोत्सव समिति (रजि.) जयपुर के अध्यक्ष नवनीत मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 22 सितम्बर को गणेश पूजन और नारद मोह लीला से होगी। इसके बाद राम जन्म, अहिल्या उद्धार, ताड़का वध, धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर से लेकर लंका विजय और राम राज्याभिषेक तक सभी प्रमुख प्रसंग मंचित होंगे। 25 सितंबर को विशेष आकर्षण रहेगा, जब श्री राम की भव्य बारात प्राचीन श्रीरामचंद्रजी मंदिर, चांदपोल बाजार से निकलेगी और छोटी चौपड़, त्रिपोलिया, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यू गेट से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। इस दौरान शहरवासी बारात का स्वागत करेंगे।

2 अक्टूबर को विजयादशमी पर 51 फुट ऊंचे रावण का दहन होगा, जो इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगा। इसके साथ ही स्वचालित झांकियां, चित्रकला प्रदर्शनी, मेहंदी कार्यक्रम, रामायण पात्र वेशभूषा प्रतियोगिता तथा नवदुर्गा झांकी भी आयोजित की जाएगी। बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी मेले का हिस्सा होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here