जयपुर का 51 सदस्यीय यात्रा दल पहुँचा बाहुबली श्रवणबेलगोला

0
137

जयपुर। भगवान महावीर के सिद्धांतों, अहिंसा, शाकाहार एवं जैन धर्म, जैन संस्कृति की प्रभावना बढाने तथा प्रचार-प्रसार करने, दक्षिण भारत के तीर्थ क्षेत्रों एवं ऐतिहासिक महत्व के पुरातत्व स्थलों की दर्शन यात्रा एवं भ्रमण के उद्देश्य को लेकर श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन यात्रा संघ, जयपुर के तत्वावधान में 51 सदस्यीय धार्मिक यात्रा दल रविवार को कर्नाटक राज्य के हासन जिले में स्थित श्री क्षेत्र बाहुबली श्रवण बेलगोला पहुचा। इस मौके पर सम्पूर्ण क्षेत्र भगवान बाहुबली के जयकारों से गुंजायमान हो उठा । स्थानीय समाज बन्धुओं ने यात्रा दल की भावभीनी अगवानी की।

राजस्थान जैन सभा जयपुर के उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मीरा मार्ग के मंत्री राजेन्द्र सेठी के नेतृत्व, जम्बू सोगानी एवं अशोक सेठी के संयोजन में गए इस यात्रा दल के सदस्यों ने स्नानादि के बाद दिगम्बर जैन मंदिरों के सामूहिक दर्शन किए।

इस मौके पर मंदिर परिसर भगवान चन्द्र प्रभू के जयकारों से गुंजायमान हो उठा । कई यात्रियों ने जिन बिम्बों के अभिषेक उपरांत विश्व में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना करते हुए भगवान की शांतिधारा की। इस मौके पर महिला सदस्यों ने भगवान की अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना की।

सभी यात्रियों ने श्रवणबेलगोला में प्रवासरत आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ एवं निर्यापक श्रमण मुनि विद्यासागर महाराज ससंघ के दर्शन लाभ एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर यात्रियों ने मुनि संघ की आहार चर्या में सहभागिता निभाकर पुण्यार्जन किया।

रविवार को दोपहर में 20 किलोमीटर दूर श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र कम्बापुरी कम्बदहल्ली के ऐतिहासिक व प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर के दर्शनों का लाभ प्राप्त किया। दोपहर में 3.00 बजे मुनि विद्यासागर महाराज के सानिध्य में धर्म सभा हुई जिसमें यात्रा दल के सदस्यों ने मंगल प्रवचनों का लाभ प्राप्त किया । सायंकाल 4 बजे चन्द्र गिरी पर्वत पर स्थित 14 प्राचीन जिनालयों की वन्दना एवं दर्शन यात्रा की गई । सायंकाल मठ के मंदिर में भक्ति भाव से सामूहिक महाआरती की गई। इस मौके पर भक्ति संगीत का आयोजन भी किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here