नन्हे नन्हे हाथों ने आस्था को चित्रों के माध्यम से किया साकार

0
93

जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर दरबार में रविवार को श्री सनातन धर्म महोत्सव समिति के तत्वावधान में श्रीराम लीला मंचन के अंतर्गत श्री अमरापुर दरबार में प्रभु श्रीराम चित्र बनाओं प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। चित्र बनाओं प्रतियोगिता में नन्ने-मुन्नों बचों ने अपने हाथों की जादूगरी को कागज पर उभारा।

चित्र बनाओं प्रतियोगिता प्रातः 10 से 12 तक आयोजि की गई । प्रतियोगिता के अंतर्गत नन्हें नन्हे बच्चों ने श्री राम लीला के प्रसंगों पर आधारित दृश्यों जैसे प्रभु राम के रूप, सीता राम जी के स्वरूप, केवट राम मिलन दृश्य, सिया राम लखन दृश्य, लंका दहन, रावण दहन, अशोक वाटिका दृश्य, राम शबरी मिलन दृश्य , केवट प्रभु मिलन, और राम लला आदि दृश्यों का सुंदर चित्र बनाए । प्रतियोगिता के अंतर्गत 3 वर्ष से 15 वर्ष तक के लगभग 50 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई ।

भव्य प्रतियोगिता के इस आयोजन पर सांसद मंजू शर्मा और पूर्व महापौर ज्योति खंडेवाल , बैंक एम्पलाई सिंधु संगम के अध्यक्ष राकेश कृपलानी और समाज सेविका मीना मूलचंदानी ने श्री अमरापुर स्थान पहुंच के भगवान के दर्शन किए और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय अन्य कुछ श्रेष्ठ चित्रों को 22 सितंबर के दिन रामलीला मैदान न्यू गेट पर आयोजित कार्यक्रम में चित्र प्रदर्शनी में लगाया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को संत मोनूराम महाराज ने पुरस्कार एवं प्रसाद वितरण किया। 22 सितम्बर को न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान में होने वाली प्रभु श्री रामलीला में श्री अमरापुर स्थान के संत मोनूराम महाराज सांय 7 बजे आरती, पूजा में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here