जयपुर। सिंधी समाज का लोकपर्व असूचंड मंगलवार को श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा। इस लोकपर्व के मौके पर भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष ईश्वर मोरवानी ने बताया कि सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल अनंत चतुर्दशी पर अंतर ध्यान हुए थे, उनके अंतर ध्यान होने के बाद उस स्थान पर एक ओर अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की गई तथा दूसरी ओर तुरबत का निर्माण किया गया था।
यह स्थान सिंध में उडेरो लाल स्थान कहलाता है ।अनंत चतुर्दशी के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को उस स्थान पर सभी एकत्र हुए तथा मिलजुल कर यह त्यौहार मनाया गया था। तभी से यह दिवस असूचंड के रूप में मनाया जाता है ।इसे एकता दिवस के रूप में भी जाना जाता है। शहर के सभी झूलेलाल मंदिरों में विशेष आयोजन होते हैं ।
समाज के तुलसी संगतानी ने बताया कि मंदिरों में प्रातः काल भगवान श्री झूलेलाल का पंचामृत अभिषेक होगा। भगवान के विग्रह को नवीन वस्त्र धारण कराए जाएंगे। धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। लोक नृत्य छेज की प्रस्तुति होगी । डांडिए खनकाए जाएंगे ।भगवान को हलवे और छोले का भोग लगेगा। बच्चों के मुंडन और जनेऊ संस्कार होंगे ।विशेष पल्लव प्रार्थना से विश्व के मंगल कल्याण की कामना की जाएगी ।
प्रत्येक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर चंद्र दर्शन करना अत्यंत मंगलकारी माना जाता है समुद्र मंथन के समय निकले हलाहल विष के दाह को शांत करने के लिए भगवान शंकर ने द्वितीया के चंद्रमा को मस्तक पर धारण किया है ,कहते हैं कि इस चंद्रमा से अमृत की बूंदे निकलती हैं । चंद्रमा मन का कारक है और चंद्रमा के दर्शन मात्र से मन के विकार दूर होते हैं।
चंद्र दर्शन सौभाग्य का कारण
तुलसी संगतानी ने अध्यात्म पर जोर डालते हुए बताया कि चंद्र दर्शन सौभाग्य कारक कहा गया है ।यह मातेश्वरी और महादेव की कृपा दृष्टि प्राप्त कराता है। राजापार्क सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष शंकर आसनानी में बताया कि भगवान का पंचामृत अभिषेक होगा । धर्म गुरु साईं मुकेश साध सुबह 10 बजे धर्म ध्वजा फहराएंगे। इसी के साथ अन्य कार्यक्रमों का श्री गणेश होगा।
पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में शहर भर के विभिन्न श्री झूलेलाल मंदिरों में लोकपर्व असूचंड भक्तिभाव से संपन्न होगा। हाउसिंग बोर्ड ,शास्त्री नगर के अध्यक्ष हरीश असरानी ने बताया कि सेक्टर 5 स्थित झूलेलाल मंदिर में ज्योति प्रज्वलन एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा ।
हवा महल विधानसभा क्षेत्र विधायक स्वामी बाल मुकुंद आचार्य मुख्य अतिथि होंगे। मानसरोवर, प्रताप नगर ,दुर्गापुरा नांगल जैसा बोहरा , जवाहर नगर, बनी पार्क ,अग्रवाल फार्म ,आदर्श नगर,कंवर नगर सांगानेर सहित कई कॉलोनियों में विशेष आयोजन होंगे।