गायों को एक गाड़ी सूखा हरा चारा और निशक्तजनों को देशी घी का हलवा वितरण

0
55

जयपुर। श्री श्याम गौ सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को निवाई श्री दादू दयाल कीवाड़ा गौशाला में गायों को एक गाड़ी सूखा चारा ,हरा चारा सहित गुड, खल आदि का वितरण किय गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में गौ भक्तों ने अपना श्रम दान किया गया।

समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार टेलर ने बताया कि हर माह की भांति इस बार भी रविवार को अमावस्या तिथि पर निवाई के कीवाडा में स्थित दादू दयाल गौशाला में एक गाड़ी हरा चारा, सूखा चारा समिति की ओर से भेंट में दिया गया। इसी के साथ गायों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए गुड और खल का भी वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ गौ भक्तों ने गौ ऋषि संत प्रकाश दास महाराज के स्वागत के साथ किया। गौ ऋषि संत प्रकाश दास महाराज का स्वागत समिति के रामचंद्र चौधरी व अरुण शर्मा ने किया।

संध्याकाल में किया अनाथ व निसक्तजनों को भोजन वितरण

प्रात गायों को हरा व सूखा चारा वितरण करने के पश्चात रविवार की संध्या से पूर्व अनाथ् आश्रम और निसक्तजनों को देशी घी का हलवा,आलू की सब्जी ,पूडी का वितरण किया। इस भोजन प्रसादी में करीब तीन सौ से अधिक जरुरमंदों ने ग्रहण किया।

ये गौ भक्त हुए शामिल

श्री श्याम गौ सेवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार टेलर ने बताया कि अमावस्या तिथि पर सभी गौ भक्त प्रात 4 प्रधान कार्याल पर एकत्रित हुए। जिसमें हनुमान सहाय ,विष्णु शर्मा,अशोक प्रजापत,गणेश् नारायण, रामफूल,भंवर लाल बैरवा,संजय मीणा, कन्हैया लाल ,मेघराज, किशोरी लाल, राशीद ,अरविंद टेलर ,सुनील कुमावत सुरेंद्र बैरवा,विजेंद्र व समिति के सभी सदस्यों ने श्रमदान किया। गौ ऋषि संत प्रकाश दास महाराज ने सभी गौ भक्तों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here