जयपुर। राजस्थान प्रदेश में लगभग पांच हजार से भी अधिक गांव तथा ढाणियां ऐसी हैं। जहां आजादी के बाद से आज तक स्थाई रूप से विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पट्टे ही उपलब्ध नहीं करवाये गये। ऐसे में भजनलाल सरकार द्वारा प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिवस से शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा के तहत ऐसे तमाम गांवों तथा ढाणी के सर्वे करवा कर उन्हें मोदी के परिवार के रूप में जोड़ने के कार्य का बीड़ा उठाया भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी ने।
इससे पूर्व 5 वर्ष से लगातार संघर्ष करते हुए घुमंतु—अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त समाज जो कि कभी कांग्रेस पार्टी का कोर वोटर रहा हैं । उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया कि हर बार सरकारें बदलती रही । लेकिन प्रदेश में लगभग पांच हजार गांव तथा ढाणी ऐसी हैं। जहां आज तक स्थाई आवास की दिशा में कोई कार्य किया ही नहीं गया ।
उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टियों ने दलितों के वोट जरूर लिए हैं। लेकिन उनके समुचित विकास के बारे में कभी सोचा ही नहीं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प में यह बात शामिल हो जाना कि दलितों को भी साथ में लेकर आगे बढ़ा जाएगा। दलित समाज के लिए शुभ संदेश है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संदेश को चरितार्थ करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी ऐसे तमाम गांव एवं ढाणी में पहुंचकर उनके आंकड़े एकत्रित कर सरकार को उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहा हैं जो आजादी के बाद से विकास की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाया है।

इसी दिशा में रविवार को जय जसपुरा गांव में आसपास के लगभग 12 गांव तथा ढाणी के दलित एवं अन्य समाज के सामाजिक नेता एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुए तथा मुख्यमंत्री के नाम सर्वे के लिए ज्ञापन तैयार किया गया । जिसे डाक द्वारा भेज दिया गया हैं तथा सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर सरपंच हनुमान सहाय जाट ने कहा कि यह सुखद हैं कि सरकार इस तरह के अभियान चलाकर अंतिम छोर पर खड़े नागरिकों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ रही है। उन्होंने बताया कि तीन बार वे स्वयं इन गरीब नागरिकों को पट्टे दिलाने की कोशिश कर चुके हैं ।लेकिन जिला स्तर पर जाकर जयपुर विकास प्राधिकरण की उदासीनता के कारण सभी काम अटक जाते हैं । लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा करने की जिस तरीके से भजनलाल सरकार कोशिश कर रही है ।
उससे लग रहा हैं कि आजादी के बाद अब इन गरीब परिवारों को गरीबी से मुक्ति मिलकर रहेगी। स्थानीय वार्ड पंच कालूराम स्वामी ने इस अभियान में तन मन धन से सहयोग करने की बात करते हुए कहा कि यह सुखद है कि एक ऐसा संगठन जिसका किसी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है। सीधे जनता के बीच में जाकर जनता के लिए लड़ रहा हैं । ऐसे में अब राजनीति से परे उन सभी पांच तथा सरपंचों के कार्य को सफलता मिलना तय है। जिनका राजनीति के चलते सफल होने ही नहीं दिया गया. भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी की तरफ से दलित समाज का साथ देने के लिए क्षेत्रीय समाज सेवक एवं भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के वरिष्ठ पदाधिकारी रामस्वरूप जाट का सम्मान किया गया।
रामस्वरूप जाट ने क्षेत्र के दलित तथा गरीब नागरिकों के हक के लिए अपनी सेवाओं को समर्पित करते हुए कहा कि यह आजादी के बाद पहली बार हो रहा हैं जब बृहद रूप से अंतिम कड़ी में जुड़े हुए नागरिकों को सीधे प्रशासन के हर विकास कार्य से जोड़ा जा रहा हैं. सेवा पखवाड़ा की सफलता भी इसी पर निर्भर है कि कितने लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ पाते हैं।
इस अवसर पर भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के वरिष्ठ पदाधिकारी रोड़ी देवी मांगू देवी अमित गुजराती, हनुमान नायक प्रभात, नानगराम, हरिनारायण, कुलदीप, हनुमान सहाय नायक, राकेश कुमार रेसवाल, ईश्वर कुमार पालीवाल, हनुमान सहाय रेसवाल,मुकेश जायसवाल, लीलू राम नायक, सत्यनारायण रेसवाल, तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनेता उपस्थित रहे।