श्री राम मंदिर परिसर में श्री रामलीला का आयोजन आज से

0
177
Grand Ramlila festival to be organised in Jaipur from today
Grand Ramlila festival to be organised in Jaipur from today

जयपुर। श्री राम मंदिर प्रन्यास आदर्श नगर के तत्वावधान में श्री राम मंदिर परिसर में श्री रामलीला का आयोजन होगा। प्रन्यास के सचिव अनिल खुराना ने बताया कि सोमवार को रात्रि 8.30 बजे श्री गणेश पूजन के साथ श्री राम लीला आरंभ होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबू लाल गुरनानी होंगे । विशिष्ट अतिथि पार्षद स्वाति परनामी, ऋतु मोतियानी ,नीरज अग्रवाल और महेश कलवानी होंगे।

श्री रामलीला का मंचन कोटा की सुप्रसिद्ध सुरभि कला केंद्र द्वारा किया जा रहा है। इस रामलीला में महिलाएं भी अभिनय करेंगी। इस बार श्री राम लीला के मंचन में कॉलर माइक लगाए गए हैं। लाइट और साउंड की विशेष व्यवस्था की है। कलाकारों ने रूप सज्जा और वस्त्र विन्यास पर विशेष कार्य किया है। प्रभावी मंचन के लिए कई दिनों तक रिहर्सल की है ताकि श्रद्धालुओं को आनंद आए। दर्शकों के लिए कुर्सियों पर बैठ कर श्री राम लीला देखने की व्यवस्था है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here