जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से लूटे गए नौ मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि ये लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर राहगीरों के साथ उलझते है, जिससे राहगीर आरोपियों के साथ उलझता जिस का फायदा उठा कर ये उसका मोबाइल फोन लूट कर फरार हो जाते थे। पुलिस टीम बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूटने वाले मोहम्मद हारून उर्फ समीर (28) निवासी आजाद नगर पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर और मोसिम (20) निवासी खानिया बंधा को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी के नौ मोबाइल बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।