जयपुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉक्टर टी शुभमंगला के निर्देश पर प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सी एम एच ओ जयपुर द्वितीय की टीम ने गोनर रोड स्थित श्री श्याम एजेंसी पर कार्यवाही करते हुए ढाई हजार किलो एक्सपायरी खाद्य सामग्री सीज की।
सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉक्टर मनीष मित्तल ने बताया कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही करते हुए विभिन्न प्रकार के अवधिपार सॉस, मेयोनीज,नूडल्स आदि सीज किए गए। मौके से मेयोनीज,सॉस के नमूने लिए गए। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी, विनोद थारवान एवं राजेश नागर शामिल रहे।