खोले के हनुमान मंदिर मे 251 आसनों पर नवाह्नपारायण पाठ प्रारम्भ

0
50
Navahan Parayan recitation begins on 251 seats at Hanuman Temple in Khola
Navahan Parayan recitation begins on 251 seats at Hanuman Temple in Khola

जयपुर। श्री खोले के हनुमान मन्दिर में हर वर्ष की भांति शारदीय नवरात्रा घट स्थापना सोमवार प्रातः अभिजीत मुहूत में 11.15 बजे गई। साथ ही हनुमत् शिखर पर ध्वज सांयकाल 4 बजे व मंत्रोच्चार के साथ जयपुर नगर निगम हैरिटेज महापौर कुसुम यादव द्वारा स्थापित कि गई । श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि सोमवार को प्रातः घट स्थापना के पश्चात अखण्ड वाल्मिकी रामायण का पूजन कर पाठ प्रारम्भ किया गया। जो की नवमी को हवन के साथ पूर्णाहुति होगी ।

मन्दिर परिसर में स्थित गायत्री माता के गायत्री मंत्र के जप एवं वैष्णव माता मंदिर में दुर्गासप्तमी के पाठों का पारायण प्रारम्भ किया गया एवं अन्नपूर्णा माता के अन्नपूर्णा स्त्रोत के पाठ नवमी तक नियमित किये जायेंगे । समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि सोमवार सांयकाल 6 से रात्रि 10 बजे तक सामूहिक रामचरित मानस के नवाह्नपारायण 251 आसनों पर संगीतमय नवाह्नपारायण पाठ में महिला पुरषों द्वारा श्रीराम जी के उदघोष के साथ राचरित्र मानस के बाल काण्ड का विस्तृत वर्णन एंव नवाहह्नपारायण पाठ प्रारम्भ किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here