जयपुर। श्री राम मंदिर प्रन्यास, श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में श्री राम मंदिर, आदर्श नगर में विधिवत श्री राम लीला आरंभ हुई। पंडित बनवारी लाल शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ श्री गणेश पूजन ,नवग्रह पूजन ,षोडश मातृ पूजन करवाया। श्री रामचरित मानस की पूजा भी हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाबू लाल गुरनानी,भाजपा नेता रवि नय्यर,पार्षद स्वाति परनामी,ऋतु मोतियानी,महेश कलवानी सहित अनिल खुराना,राजीव मनचंदा,रवि सचदेव, रमेश गुलाटी, लक्ष्मण मलिक ,केशव बेदी ,संजय आहूजा, जितेंद्र चड्ढा, डॉ.महेश पोपली,अशोक भगत, किशोर मोतियानी ,नितिन भाटिया ,तुलसी संगतानी आदि उपस्थित रहे। रामलीला संयोजक संजय आहूजा ने बताया कि मंगलवार को श्री नारद मोह की लीला होगी ।