उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विद्याधर नगर दशहरा मेले का किया उद्घाटन

0
69

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सोमवार को विद्याधर नगर दशहरा मेले का उद्घाटन किया । इस दौरान उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी । आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू मीणा समेत सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का स्वागत किया

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस दौरान कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार नई सौगातें जनता को समर्पित कर रहे है । इसलिए हम सबको इसको उत्सव की तरह मनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि सबको स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए । हमारे देश में दूसरे देशों से बढ़िया क्वालिटी का सामान उपलब्ध है।

इसके लिए हम सबको मिलकर लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। अगर हम स्वदेशी अपनाएंगे तो हमारी इकोनॉमी मजबूत होगी और रोजगार भी बढ़ेगा। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मीणा , महासचिव राकेश गोयल , संरक्षक रिद्धकरण परसरामपुरिया , नरेंद्र चौधरी , अजय अग्रवाल , शंकर खंडेलवाल, उत्तम पोद्दार, सुनील प्रजापत , कौशल माहेश्वरी, सोनू गुप्ता , एसके गोस्वामी सहित गणमान्य मौजूद लोग रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here