जयपुर। जवाहर कला केंद्र की ओर से कला एवं संगीत प्रेमियों के लिए एक विशेष फोक फ्यूजन म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रस्तुति लोकप्रिय ‘आधिरा’ बैंड की ओर से दी जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन 23 सितम्बर को शाम 7 बजे केंद्र के मध्यवर्ती मंच पर किया जाएगा। इस संगीतमय संध्या का निर्देशन विक्की खंडेलवाल द्वारा किया जाएगा।
वर्ष 2021 में चार दोस्तों ने मिलकर ‘आधिरा बैंड’ की शुरुआत की थी, जो आज अपने गीतों के माध्यम से देशभर में ख्याति प्राप्त कर चुका है। बैंड के कलाकार मंच परफॉर्मेंस के दौरान मुख्यतः अपने ही लिखे गीत प्रस्तुत करते हैं, जिनमें संगीत और कविता का अनूठा फ्यूज़न झलकता है। बैंड देशभर में लाइव परफॉर्मेंस का इंडिया टूर कर चुका है। कार्यक्रम में 13 वर्ष से अधिक उम्र के आगंतुक निःशुल्क प्रवेश ले सकेंगे।




















