शराब पीकर और तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस सख्त

0
96

जयपुर। राजधानी जयपुर में ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर और तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में बीस पॉइंट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से पन्द्रह पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस की विशेष स्पेशल टीमें मौजूद रहेंगी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जयपुर ट्रैफिक सुमित मेहरड़ा के मुताबिक इन पॉइंट्स पर रात नौ बजे से सुबह चार बजे तक कार्रवाई होगी। इसके अलावा वीकेंड यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने और तेज रफ्तार करने वालों के ऑनलाइन चालान काटे जाएंगे। वहीं पुलिस की टीमें नाइट विजन कैमरे और हाईटेक स्पीड गन से निगरानी करेंगी।

जो तीन सौ पचास किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार को भी रिकॉर्ड कर सकेंगी। पुलिस के पास फिलहाल छह कार इंटरसेप्टर और दस बाइक इंटरसेप्टर उपलब्ध हैं। सभी वाहनों में नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं। जो अंधेरे में भी एचएसआरपी नंबर प्लेट को आसानी से पढ़ कर सकते हैं।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जयपुर ट्रैफिक के अनुसार रात की कार्रवाई के लिए पन्द्रह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की टीम तैयार की जा रही है। इन्हें विशेष रूप से नाइट ड्यूटी और तकनीकी कार्रवाई की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा चालीस से अधिक पुलिसकर्मी तकनीकी प्रशिक्षण ले रहे हैं, ताकि रात के समय तेज रफ्तार और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। पुलिस का मानना है कि इस सख्ती से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और शहर में ट्रैफिक अनुशासन और मजबूत होगा।

गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस ने हाल ही में इसका ट्रायल किया था,जिसमें एक ही रात में 718 चालान बनाए गए। इसमें छह कार इंटरसेप्टर ने 480 और बाइक इंटरसेप्टर ने 238 चालान किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here