जयपुर। श्री खोले के हनुमान जी मंदिर में शारदीय नवरात्रा महोत्सव के दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। यहां चल रहे अखण्ड वाल्मीकि रामायण पाठ में अनेक लोगों ने सहभागिता की। पाठ नवमी तिथि होंगे। मंदिर परिसर स्थित गायत्री माता मंदिर में गायत्री मंत्र के जप किए। वैष्णो माता मंदिर में दुर्गा सप्तशती पारायण तथा अन्नपूर्णा माता मंदिर में अन्नपूर्णा स्तोत्र का पाठ किया गया।
श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा और समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि सामूहिक संगीतमय रामचरितमानस नवाह्नपारायण में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने श्रीराम नाम के उद्घोष के साथ मानस के बालकाण्ड का पाठ किया।