एयू बनो चैम्पियन विलेज लेवल टूर्नामेंट का 5वाँ संस्करण सफलतापूर्वक सम्पन्न

0
44

जयपुर। भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने एयू बनो चैम्पियन विलेज लेवल टूर्नामेंट के पाँचवें संस्करण का सफल समापन किया। इस बार 60+ स्थानों से 29,000 से अधिक एथलीट्स ने भाग लिया, जिससे टूर्नामेंट में उत्साह, प्रतिस्पर्धा और नई खेल प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि एयू एसएफबी को हाल ही में आरबीआई से यूनिवर्सल बैंक बनने की इन-प्रिंसिपल स्वीकृति प्राप्त हुई है।

एयू बनो चैम्पियन, एयू एसएफबी की एक रणनीतिक सीएसआर पहल है, जिसका उद्देश्य राजस्थान के 75 ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खेलों की संस्कृति को विकसित करना, युवाओं को भागीदारी के लिए प्रेरित करना, अनुशासन और कौशल को बढ़ावा देना तथा संरचित प्रशिक्षण अवसर उपलब्ध कराना है। पिछले वर्षों में, इस पहल से अब तक 480 से अधिक राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ी तैयार हुए हैं, जिन्होंने मैदान से मंज़िल तक की यात्रा तय की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here