जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) मुख्यालय की जयपुर नगर प्रथम टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस के कमिश्नरेट के पूर्व जिले के पुलिस थाना कानोता के सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) बने सिंह को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर प्रथम जयपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि जयपुर पुलिस के कमिश्नरेट के पूर्व जिले के पुलिस थाना कानोता का सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) बने सिंह ने परिवादी द्वारा पुलिस थाना कानोता में दर्ज कराये गये परिवाद पर विपक्षी पार्टी को पाबन्द कराने के लिए तथा विपक्षी पार्टी द्वारा परिवादी के खिलाफ दिये गये परिवाद को फाईल कराने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है।
जिस पर एसीबी जयपुर नगर-प्रथम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र के नेतृत्व में ट्रेप टीम की ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) बने सिंह को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।