जयपुर जेल में फिर मिले मोबाइल: तीन अलग-अलग वार्डो से जब्त किए छह मोबाइल

0
140

जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके के घाटगेट स्थित जयपुर केंद्रीय कारागार (जेल) में आकस्मिक तलाशी अभियान में एक बार फिर मोबाइल मिलने से हड़कंप मच गया है। जेल प्रशासन की ओर से चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान तीन अलग-अलग वार्डों में छह मोबाइल लावारिस हालात में मिले हैं। इस संबंध में जेल प्रशासन की ओर से थाने में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थानाधिकारी प्रकाश राम ने बताया कि जयपुर केंद्रीय कारागार (जेल) प्रहरी सुमेर सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि कारापाल नवल किशोर शर्मा के नेतृत्व में ऑन ड्यूटी स्टाफ और आरएसी स्टाफ की मदद से वार्ड नंबर 4 और 9 में आकस्मिक तलाशी अभियान चलाया गया।

इस दौरान वार्ड 4 और 9 में दो मोबाइल लावारिस मिले। वहीं जेल प्रहरी संतोष कुमार की ओर से मामला दर्ज करवाया है कि वार्ड नंबर 4 और 9 में आकस्मिक तलाशी अभियान में वार्ड नंबर 4 और 9 में लावारिस हालात में मोबाइल मिले और तीसरा मामला जेल प्रहरी राजेश कुमार ने दर्ज करवाया है कि कारापाल राजेश डूकिया के नेतृत्व में स्टाफ की मदद से जेल के वार्ड नंबर 3 में आकस्मिक तलाशी अभियान चला कर वार्ड 3 में दो मोबाइल मिले।

इस प्रकार से जेल प्रशासन की ओर से चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान तीन अलग-अलग वार्डों में छह मोबाइल लावारिस हालात में मिले हैं। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये मोबाइल फोन जेल के अंदर कैसे पहुंचे और उन्हें कौन इस्तेमाल कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here