फर्जी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस चलाकर लोगों से लूटपाट करने वाली गैंग गिरफ्तार

0
185
Gang arrested for running fake online escort service and robbing people
Gang arrested for running fake online escort service and robbing people

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस चलाकर लोगों से मारपीट कर लूटपाट करने वाली गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है और शेष वांछित आरोपितों की तलाश की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस चलाकर लोगों से मारपीट कर लूटपाट करने वाली गैंग के शातिर सदस्य सुमित बसवाल निवासी सवाई माधोपुर हाल करणी विहार जयपुर और आकाश निवासी प्रताप नगर हाल करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित गूगल सर्च पर अपने विज्ञापन दर्शाने के लिए गूगल ऐड का उपयोग करते है।

जिससे ग्राहक ‘एस्कॉर्ट सर्विस जयपुर सर्च करता है, तो आरोपितों की वेबसाइट टॉप पर दिखाई देती है। आरोपित का एक गिरोह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहता है। जैसे ही कोई ग्राहक गूगल से प्राप्त नम्बरों सम्पर्क करता है तो उससे अपनी होटल की कन्फर्मेशन लेकर कुछ राशि एडवांस के तौर पर ले लेते हैं।

उसके बाद गिरोह के सदस्य ग्राहक के बताये अनुसार होटल के आस पास बिना नम्बरी कार लेकर पहुंचकर ग्राहक को होटल से बाहर बुलाते हैं तथा रुपये की और मांग करते है। ग्राहकों द्वारा और रुपये नहीं देने पर ग्राहकों के साथ मारपीट कर उनके पैसे व मोबाईल आदि लूटकर भाग जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here