जयपुर। कला,साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की ओर से आयोजित ‘सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा’ के अंतर्गत जवाहर कला केंद्र और राजस्थान उर्दू अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में संवाद प्रवाह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 25 सितंबर की शाम 6 बजे कृष्णायन सभागार में होगा, जहां “उर्दू भाषा व राष्ट्रीय एकता” विषय पर विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ शायर और जयपुर राइटर्स क्लब के अध्यक्ष लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’, शायर प्रेम पहाड़पुरी, शायर व आलोचक साबिर हसन रईस अपने विचार एवं रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे। संवाद प्रवाह का संचालन शायर एज़ाज उल हक़ शिहाब करेंगे। कार्यक्रम में प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।