ओरिएंटेशन में एक्सपर्ट्स ने दिए टिप्स

0
109

जयपुर। अंबाबाड़ी स्थित महर्षि अरविंद इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट में एमसीए और एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम “अभिनंदन” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को इंडस्ट्री की वर्तमान आवश्यकताओं, नई तकनीकीयो और प्रोफेशनल स्किल्स से परिचित करवाना था।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में कॉरपोरेट ट्रेनर स्वास्तिक दायमा ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने वर्तमान समय में आईटी एवं कॉर्पोरेट सेक्टर में प्रचलित नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी और बताया कि कैसे विद्यार्थी खुद को तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी की दुनिया के अनुसार तैयार कर सकते हैं।

साथ ही, पर्सनालिटी डेवलपमेंट एक्सपर्ट सादिया सैयद ने छात्रों को सेल्स प्रोसेस, सॉफ्ट स्किल्स, ग्रूमिंग और ओवरऑल पर्सनालिटी डेवलपमेंट के महत्व को सरल एवं प्रभावशाली तरीके से समझाया। उनके सेशन ने छात्रों को प्रोफेशनल दुनिया की व्यवहारिक जरूरतों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. भारत पाराशर ने छात्रों को संबोधित करते हुए प्रेरणादायक संदेश दिया।

उन्होंने कहा: तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास भी आज के समय की आवश्यकता है। हमारा उद्देश्य है कि छात्र न केवल एक योग्य प्रोफेशनल बनें, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक भी बनें। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मयंक शर्मा ने वक्ताओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here